इंदौर, 3 सितम्बर, 2019। किसी भी अच्छे शिक्षण संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है एक अच्छे, विद्वान और काबिल नेतृत्व का साथ होना। नेतृत्व उस व्यक्ति का जो संस्थान की जिम्मेदारियों और दायित्वों के उत्तरदाई हो तथा अपनी कुशलता से शिक्षा को नए आयाम दे सके , और वह नेतृत्व होता है शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल या प्राध्यापक के हाथ में. एक प्रिंसिपल न केवल शैक्षणिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करता है बल्कि अपने अनुभव और शिक्षा से संस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाये रखने में योगदान देता है l
एक अनुभवी, दक्ष, कुशल और शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातनाम प्रिंसिपल का किसी संस्थान से जुड़ना उस संस्थान के लिए गौरव की बात होती है. ऐसा ही गौरव माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल को भी प्राप्त होने जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से कार्य कर रहे श्री धर्म वर्मा अब माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इंदौर के प्रिंसिपल पद का दायित्व संभालेंगे।
श्री वर्मा इसके पूर्व करीब 15 वर्षों तक देश के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल, डेली कॉलेज में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रबन्धन का कार्य कर चुके हैं। अपने संचित अनुभव,प्रतिबद्धता एवं सटीक कार्यपद्धति के लिए पहचाने जाने वाले श्री वर्मा अपने कार्य के प्रति सर्वोत्तम योगदान देने में विश्वास करते हैं। बदलते परिवेश और मौजूदा चुनौतियों के इस दौर में श्री वर्मा माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की प्रतिबद्ध फैकल्टी तथा प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर स्कूल को नई ऊंचाइयां प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे ऐसा संस्थान का विश्वास है।
उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा, आईएफएफसीआई, नई दिल्ली द्वारा शिक्षा रत्न, पुरस्कार से सम्मानित हैं तथा कॉमर्स के क्षेत्र में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इसमें हायर सेकंडरी कक्षाओं के लिए उनकी लिखी गई पुस्तकों के साथ ही 15 से भी अधिक वर्षों तक अजमेर सीबीएसई द्वारा अकाउंटेंसी तथा बिज़नेस स्टडीज़ के लिए हेड एक्जामिनर तथा सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर की गई उनकी नियुक्ति, यूजीसी (सीआरओ) भोपाल में उनके द्वारा ‘फिलॉसफी एन्ड एथिक्स इन स्पोर्ट्स’ विषय पर रिसर्च पेपर की प्रस्तुति, आदि शामिल हैं। साथ ही वे वर्ष 2010 से एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स टीचर्स, इंदौर के प्रेसिडेंट पद की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं।
Comments are closed.