Elon Musk देंगे 730 करोड़ का ईनाम, बस करना होगा यह काम

न्यूज़ डेस्क : मस्क ने साल 2012 में बिल गेट्स और वॉरेन बफेट द्वारा शुरू की गई एक पहल ‘द गिविंग प्लेज’ पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत हस्ताक्षर करने वाले को अपने जीवनकाल के भीतर कम से कम अपनी आधी संपत्ति दान करनी पड़ती है।

 

 

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla Inc. (टेस्ला इंक) और SpaceX (स्पेसएक्स) के सीईओ Elon Musk (एलन मस्क) ने कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने वाली कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहित करने के लिए 10 करोड़ डॉलर (730 करोड़ रुपये) का ईनाम देने का एलान किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्लेनेट-वार्मिंग उत्सर्जन को कम करना कई योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता जा रहा है, लेकिन आज की तारीख में टेक्नोलॉजी में बहुत कम प्रगति की गई है, जिसमें हवा से कार्बन निकालने के बजाय उत्सर्जन में कटौती करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। 

 

 

दुनिया के सबसे रईसों में शुमार मस्क ने विश्व में बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को देखते हुए यह एलान किया है। मस्क ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मैं कार्बन उत्सर्जन को कम करने की सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के लिए 100 मिलियन डॉलर दान दे रहा हूं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी जानकारी वे अगले हफ्ते देंगे। 

 

Comments are closed.