क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एलन मस्क और जैक डॉर्सी के बीच छिड़ी बहस, जानिये पूरा मामला

न्यूज़ डेस्क : डिजिटल करेंसी को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। इस बहस में सबसे ज्यादा नाम दुनिया की दो बड़ी हस्तियों का ही अक्सर सामने आता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जिनके एक ट्वीट के बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आसमान छूने लगती है। उनके एक ट्वीट से नए स्टार्टअप की किस्मत रातों-रात बदल जा रही है। Dogecoin की लोकप्रियता के पीछे मस्क का ही हाथ है। दूसरा नाम ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का है। जैक डॉर्सी काफी पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक रहे हैं। अब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एलन मस्क और जैक डॉर्सी की बहस ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।

 

 

 

हाल के कुछ दिनों में जैक डॉर्सी बिटकॉइन को लेकर काफी बातें करने लगे हैं। वे लगातार बिटकॉइन बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर आर्टिकल का लिंक शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि संस्थानों को डिजिटल करेंसी को क्यों अपनाना चाहिए। जैक डॉर्सी के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब दिया है जिसके बाद से पूरा ट्विटर ही डिजिटल करेंसी पर बहस करने लगा है।

 

 

 

डॉर्सी ने The B Word ना की वेबसाइट का लिंक शेयर किया जो कि क्रिप्टो काउंसिल फॉर इनोवेशन (सीसीआई) की एक पहल का हिस्सा है। इस आर्टिकल में जैक डॉर्सी ने कहा कि बिटकॉइन को लेकर डेवलपमेंट होना चाहिए और हम इसमें मदद करना चाहते हैं।

 

 

 

डॉर्सी के इस ट्वीट के रिप्लाई में एलन मस्क ने लिखा, ‘Bicurious’। मस्क के इस रिप्लाई के कई सारे मायने हो सकते हैं क्योंकि इसी साल मई में उनकी कंपनी Tesla ने कहा था कि वह अब बिटकॉइन को स्वीकार नहीं करेगी जिसके बाद करेंसी की कीमत में भारी गिरावट देखी गई थी। मस्क के इस रिप्लाई का जवाब डॉर्सी ने भी दिया और लिखा, ‘विचित्र! आइए आप और हम एक कार्यक्रम में बातचीत करते हैं। आप अपनी सभी जिज्ञासाओं को मेरे साथ साझा कर सकते हैं। इस पर मस्क का रिप्लाई “Omg” आया। इसके बाद जैक डॉर्सी ने जवाब दिया, ‘चलो बात करते हैं।

 

 

 

इसके बाद डॉर्सी यूरो पैसिफिक कैपिटल के सीईओ पीटर शिफ को टैग करके मस्क से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि हमारी बातचीत में पीटर शिफ भी शामिल हों। बता दें कि शिफ की पहचान डिजिटल करेंसी के विरोधी के रूप में है। शिफ अक्सर बिटकॉइन की बजाय सोने में निवेश करने की सलाह देते हैं।

 

 

 

डॉर्सी द्वारा टैग करने के बाद शिफ ने रिप्लाई में कहा, ‘फिएट मुद्रा के साथ मुख्य समस्या यह है कि यह वास्तविक धन द्वारा समर्थित नहीं है और #बिटकॉइन इसे ठीक नहीं करता है। पैसा एक कमोडिटी है। ऐतिहासिक रूप से धन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट कमोडिटी सोना ही है।‘ 

 

 

 

Comments are closed.