कर्नाटक चुनाव : 450 मतदान केंद्रों पर होंगी सिर्फ महिलाकर्मी, राहुल द्रविड़ होंगे आइकन

बेंगलुरु : कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 56,696 मतदान केंद्रों में 450 मतदान केंद्रों पर व्यवस्था कर्मचारी महिलाएं संभालेंगी. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कुल 450 मतदान केंद्रों पर सभी कर्मी महिलाएं होंगीं. यहां सभी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मतदान केंद्र अधिकारी भी महिलाएं होंगी. चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को आइकन बनाया है.

कुल 4.96 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य में 2.52 करोड़ पुरुष और 2.44 करोड़ महिला मतदाताओं के साथ कुल 4.96 करोड़ मतदाता हैं. राज्य में 60 लाख नए मतदाताओं के पंजीकरण से पहले 2013 विधानसभा चुनाव में 4.36 करोड़ मतदाता थे. उन्होंने बताया कि राज्य में 4,500 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जबकि 18-19 आयुवर्ग के 15.42 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. सभी 224 विधानसभाओं में औसतन 2.18 लाख मतदाता हैं. इस दौरान राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर कुल 3,56,552 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. विकलांगों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान की जाएगी.

राहुल द्रविण होंगे आइकन
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविण को राज्य चुनाव आइकन बनाया गया है. उनका गृह राज्य कर्नाटक है. वे राज्य के लोगों को मतदान करने का आग्रह करेंगे. लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म निर्देशक और गीतकार योगराज भट चुनाव गीत भी बनाएंगे. राज्य में 225 विधानसभा सदस्यों वाली विधानसभा में एक नामित सदस्य भी है. कुल 224 विधानसभी सीटों में 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

Comments are closed.