इसके बाद के सी त्यागी ने कहा की पिछले हफ्ते नितीश गुट ने भी चुनाव आयोग को यह जानकारी दी थी की पार्टी के अधिक पदाधिकारी नितीश मर के साथ है और उनमें भरोसा करते है और पार्टी के असली कार्यकर्ता नितीश समर्थन वाले लोग है l
नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड ) पर दावा जताने वाले शरद यादव को चुनाव आयोग ने मंगलवार को बड़ा झटका दे दिया है l आयोग के एक अधिकारी ने बताया की यादव गुट द्वारा पार्टी पर दावा के समर्थन में जमा कराए गय दस्तावेज में कई कमिया है इसलिए आयोग ने इसपर विचार करने से इंकार कर दिया l इसके बाद शरद यादव गुट द्वारा पार्टी पर दावेदारी करने की बात अब कमजोर पर गई l
आयोग ने कहा की शरद गुट वापिस से पार्टी पर अपना दावा पेश कर सकती है और ठोश कागजात पेश कर सकती है l शरद गुट ने 25 अगस्त को पार्टी पर अपना दावा चुनाव आयोग में पेश किया था l
Related Posts
Comments are closed.