आठ मलयेशियाई नागरिकों को आव्रजन अधिकारियों ने विमान से उतार दिया, सभी ब्लीगी जमात के सदस्य

न्यूज़ डेस्क : आव्रजन अधिकारियों ने आठ मलयेशियाई नागरिकों को दिल्ली से कुआलालंपुर जाने वाले एक विमान से उतार दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यह पता चलने के बाद की गई कि आठों लोग तब्लीगी जमात के सदस्य हैं, जिन्होंने निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

 

यह कार्रवाई रविवार दोपहर को करीब 12.30 बजे हुई, जब एक निकासी यात्रा के लिए मलिंडो एयर का एक विमान 30 मलयेशियाई नागरिकों को लेकर मुंबई होते हुए दिल्ली से कुआलालंपुर जाने के लिए तैयार हो रहा था। अधिकारियों ने आठों के पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी को भारत में ही क्वारंटीन किया जाएगा।

बता दें कि दो हजार से ज्यादा तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं को पिछले सप्ताह निजामुद्दीन इमारत से निकाला गया था और इनमें से सैकड़ों कम से कम 17 राज्यों में चले गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय देश के कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का एक तिहाई जमात सदस्यों और उनसे संपर्क से जोड़ कर देख रहा है।


गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिक, जिन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की थी, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और देशभर में तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आने वाले करीब 22 हजार लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

Comments are closed.