काहिरा। पूरी दुनिया में प्रसिद्ध मिस्त्र के पर्यटक स्थल गीजा पिरामिड के पास हुए बम विस्फोट के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही धमाके में 10 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। धमाके में मरने वालों में तीन वियतनाम के पर्यटक एवं मिस्त्र का टूअर गाइड शामिल है। दरअसल मिस्र की राजधानी काहिरा के बाहरी इलाके गीज़ा पिरामिड में साढे 4 किलो दूर पर्यटकों को ले जा रही एक बस में बम फेंकने की वजह से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार विदेशी पर्यटको से भरी इस बस में 17 यात्री सवार थे। पिछले 1 साल में पर्यटक को पर हुआ मिस्त्र में यह पहला धमाका है। 2011 के विद्रोह बाद यह क्षेत्र तेजी से उभरा था। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मिस्त्र में कई इस्लामी कट्टरपंथी एक्टिव है, जिनके निशाने पर विदेशी पर्यटक रहें है, जिसमें आईएसआईएस के आतंकी भी शामिल हैं।
Comments are closed.