एडमंड ने जीता करियर का पहला एटीपी खिताब

एंटवर्प : ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने यूरोपीय ओपन के रूप में अपने करियर का पहला एटीपी खिताब हासिल कर लिया है।

एडमंड ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाड़ी गेल मोंफिल्स को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। वर्ल्ड नम्बर-15 एडमंड ने संघषपूर्ण फाइनल मैच में 32 वर्षीय मोंफिल्स को 3-6, 7-6 (7-2), 7-6 (7-4) को मात देकर खिताब हासिल किया।

खिताबी जीत के बाद एडमंड ने अपने एक बयान में कहा, यह एक शानदार एहसास है। ऐसी जीत से आपके अंदर आत्मविश्वास और भी मजबूत हो जाता है।

आप खुद पर अधिक भरोसा करने लगते हो। उन्होंने कहा कि ऐसी जीत के बाद जब कभी आप इसी प्रकार की स्थिति से संबंधित कोई मैच खेलते हैं, तो आपके पास इसका अनुभव होता है। इस जीत से निश्चित पर आगे बढ़ने का हौंसला मिलेगा।

Comments are closed.