ED की टीम लंदन माल्या के खिलाफ सबूत ले कर गई l

नई दिल्ली : विजय माल्या को भारत लाने की कोशिस में प्रवर्तन निर्देशालाये की एक टीम लंदन रवाना हुए है l यह टीम अपने साथ कुछ आवश्यक कागजात भी ले गई है l यह माल्या को भारत लाने का प्रयास है l ED का यह कदम माल्या के खिलाफ ब्रिटेन कोर्ट मे अवश्यक साबुत पेस करने का हिस्सा है l माल्या पर अलग-अलग बैंक का लगभग 9000 करोड का बकाया है l 

ED की टीम अपने साथ 5500 पन्नों का आरोप पत्र व कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी अपने साथ ले कर गयी है l इस टीम में एक क़ानूनी सलाहकार के साथ कुल दो लोगो की टीम लंदन गई है l लंदन मे क्राउन प्रॉसिक्यूशन कार्यालय माल्या का प्रत्यर्पण के मामलों को देख रही है l यह टीम वहा ब्रिटेन की सरकार को माल्या के द्वारा किया गया फर्जीवाडा का साबुत और माल्या के प्रत्यर्पण के लिए तैयार करने के लिए गए है l 

 

 

Comments are closed.