प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी शुरु, आप भी हो सकते है शामिल

न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी और प्रदर्शनी का शुभारंभ राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में किया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 3 अक्तूबर तक चलेगी।  ई-नीलामी से मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा। तोहफों की ई-नीलामी वेबसाइट pmmementos.gov.in पर हो रही है। 

पटेल ने कहा कि 20 सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को सरकार की ओर से धन्यवाद नोट दिया जाएगा। तोहफों की न्यूनतम कीमत 200 रुपये और अधिकतम कीमत 2.50 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी गिफ्ट पीएम को पिछले छह महीने के दौरान तोहफे में मिले हैं। इनकी संख्या 2772 है। उन्होंने एक बैलगाड़ी के लिए 2100 रुपये की बोली लगाई है। उन्होंने कहा कि हम देसी आदमी हैं। इसलिए, उन्होंने बैलगाड़ी को पसंद किया। इसकी कीमत करीब 1000 रुपये है। अब देखते हैं, क्या होता है।   

 

पीएम मोदी ने भी ई-नीलामी की वेबसाइट के लिंक को टैग कर ट्वीट किया कि जो भी हो रहा है, मेरा हमेशा उसमें विश्वास रहा है। मुझे पिछले कुछ महीनों में जितने उपहार और स्मृति चिह्न मिले हैं, उनकी नीलामी तीन अक्तूबर तक चलेगी।  

 

इन स्मृति चिह्नों की इंडिया गेट के समीप एनजीएमए में प्रदर्शनी लगाई गई है। पीएम को मिले उपहारों में 576 शॉल, 964 अंगवस्त्र, 88 पगड़ियां और विभिन्न जैकेटें, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं।

 

पहले भी हुई नीलामी
इससे पहले भी प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी जनवरी में की गई थी। यह नीलामी करीब 15 दिन चली थी और करीब 4,000 नीलामीकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया था।

Comments are closed.