डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, राहुल गांधी को अध्यक्ष बना कांग्रेस ने दिया वंशवाद को बढ़ावा

औरैया। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा की राय में कांग्रेस ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर वंशवाद को बढ़ावा दिया है। डॉ. शर्मा आज मंडी समिति में हेलीकाप्टर से उतरे थे।

डॉ. दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाकर वंशवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जैसा काम अभी तक करते रहे आगे भी ऐसा ही करते रहे। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमको भरोसा है कि वह अब कांग्रेस को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा को उन्होंने नकल विहीन कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी नकल मिलने पर कालेज के साथ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आढ़तियों ने घेरा डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की गाड़ी का काफिला

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को आज औरैया में काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। आढ़तियों ने उनकी कार के काफिला का घेराव कर लिया। यह देखकर उनके साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों की टीम के भी हाथ-पांव फूल गए।

औरैया में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा हेलीकॉप्टर से शहर की मंडी समिति पहुंचे। वहां से जाने के दौरान मंडी के आढ़तियों ने उनका घेराव किया। इन सभी ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने मंडी से करीब दस करोड़ रुपये के धान की खरीद की है। अब वह पैसा नहीं दे रहे हैं।

इससे किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। डॉ. शर्मा से आढ़तियों ने पैसा दिलाए जाने की मांग की। पुलिस कर्मियों ने आढ़तियों को समझाकर शांत किया। इससे करीब पांच मिनट तक डिप्टी सीएम का काफिला मंडी में रुका रहा। आढ़तियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बाद में डिप्टी सीएम डॉ. शर्मा ने कहा कि आढ़तियों के मामले की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.