जबलपुर, १२ अक्टूबर : नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची ने बताया कि बिजली के खंबों से अवैध रूप से तार खींचकर माँ दुर्गा के पंडालों को रौशन करने वाली समितियों को नगर निगम प्रशासन ने आगाह किया है कि विद्युत पोलों से तार खींचकर पंडालों में साज-सज्जा न करें।
सभी पंडाल समितियों के पदाधिकारियों से अपील की है कि अस्थायी रूप से कनेक्शन लेकर ही पंडालों में साज-सज्जा करें। अवैध तरीकों से बिजली का कनेक्शन लेने से हादसों का अंदेशा बना रहता है और ऐसा करने वालों पर संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अवैध तरीकों से बिजली लेने वाले पंडालों में यदि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना या जनहानि होती है तो इसके लिए नगर निगम प्रशासन ज़िम्मेदार नहीं होगा। निगम प्रशासन ने सुरक्षित और पर्व की गरिमा बनाये रखने सभी दुर्गोत्सव समितियों से विधिवत विद्युत कनेक्शन लेने की अपील की है।
Comments are closed.