स्मॉग के खतरे से भयभीत हुई राजधानी, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी

गुरुग्राम । पिछले साल की तरह ही इस बार भी सर्दी में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण जमने (स्मॉग) का खतरा मंडराने लगा है। गत वर्ष नवंबर-दिसंबर में दिल्ली सहित एनसीआर के जिलों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई थी।

हवा में प्रदूषण का जहर घुलने और सर्दी में कई दिन तक प्रदूषण कम नहीं होने के कारण लोगों को सांसे लेने में भी तकलीफ हुई थी। इसको देखते हुए इस बार एनवायरमेंट पोल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी ने दिल्ली सहित एनसीआर के स्थानीय जिलों के अलावा संबंधित राज्यों की सरकारों को भी पत्र लिखकर प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि एनवायरमेंट पोल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी ने  सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) से मिलकर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) बनाया था।

तीन कारणों से बढ़ रहा है प्रदूषण

एनवायरमेंट पोल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में तीन कारणों से प्रदूषण फैल रहा है। कंस्ट्रक्शन साइटों, खुले में कचरा जलाने और सड़कों पर वाहनों के चलने के दौरान धूल उडऩे के कारण प्रदूषण हो रहा है।

इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में धान की कटाई के बाद पराली जलाने के कारण भी इसका प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच जाता है। सर्दी के दिनों में तापमान कम होते ही यह प्रदूषण हवा में जमना शुरु हो जाता है और कई दिन तक प्रदूषण नहीं छंटता है। स्मॉग (धुआं और कोहरा) की परत हवा में जमने के कारण दिल्ली-एनसीआर में सांस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

निकायों और डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी तय

दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जिले शामिल हैं। यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद शहर और राजस्थान के अलवर जिले का भिवाड़ी और आसपास का क्षेत्र शामिल है।

सर्दी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्तर पर नगर निकायों और डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी तय की गई है। खुले में कचरा जलाते हुए पाए जाने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। खुले में कचरा जलाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी सख्ती बरत चुका है।

नगर निगम के सीनियर टाउन प्लानर सुधीर चौहान का कहना है कि सर्दी के दिनों में हवा में स्मॉग जमने और प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए एनवायरमेंट पोल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाने के लिए निगम में अलग से एक टीम बनाई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण , एनवायरमेंट पोल्यूशन अथॉरिटी , सर्दी में प्रदूषण , हरियाणा और पंजाब में धान की कटाई , सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

News Source: jagran.com

Comments are closed.