नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज की एक 17 वर्षीय छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि हरियाणा की रहने वाली पीड़ित कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि उसने आरोप लगाया कि प्रोफेसर जब भी उसे अकेला पाता तो उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश करता. वह उसका पीछा करता था और अकेले मिलने के लिए उसे कॉल करता था.
पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो प्रोफेसर ने उसे आंतरिक परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में 31 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे इसकी जांच की जा रही है.
Comments are closed.