चालक की हत्या कर कार लूट ले गए बदमाश, खाई से शव बरामद

कालाढूंगी, नैनीताल : नैनीताल घूमने के बहाने अलीगढ़ से कार बुक कराकर आए दो बदमाशों ने चालक को मारकर खाई में फेंक दिया। पुलिस ने नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर 30 मीटर गहरी खाई से चालक का शव बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

13 अक्टूबर को मुरादाबाद पुलिस ने ईशापुर, थाना बिलारी निवासी मो. वसीम और कठघर, मुरादाबाद निवासी मुकेश सैनी को स्विफ्ट कार बेचते गिरफ्तार किया था। मुरादाबाद पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 12 अक्टूबर की रात अलीगढ़ के गांधी पार्क निवासी वसीम से स्विफ्ट कार नैनीताल के लिए बुक कराई थी।

13 अक्टूबर को लौटते समय नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर उन्होंने चालक वसीम को बेरहमी से पीटकर खाई में फेंक दिया और कार लूटकर मुरादाबाद आ गए। पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर यहां पहुंची व कालाढूंगी थाना पुलिस के साथ नैनीताल मार्ग पर चालक वसीम की तलाश की। हालांकि मुरादाबाद पुलिस को चालक वसीम नहीं मिला था।

थानाध्यक्ष कालाढूंगी बीएल विश्वकर्मा ने बताया कि मुरादाबाद पुलिस के लौटने के बाद भी कालाढूंगी थाना पुलिस चालक की तलाश में जुटी थी। पुलिस को खाई में चालक वसीम का शव मिल गया है। इस मामले में थाना अलीगढ़ व मझोला मुरादाबाद में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों थानों की पुलिस के साथ ही चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.