दिल्ली : बीजेपी अपने तीन राज्यों मे हार से सबक सीखते हुए अब कोई भी गलती नहीं करना चाहती है l कल हुए मंत्रिमंडल की बैठक मे मोदी सरकार ने एक बहुत ही निर्णायक और साहसिक फैसला लाते हुए यह घोषणा किया की अब देश मैं सवर्णों को भी नौकरी मै 10 प्रतिसत आरक्षण दिया जायेगा l आरक्षण का आधार आय को रखा गया है l सवर्णों मे जिस की आय साल की 8 लाख से कम या पांच एकड़ से कम होगी वो इस आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते है l
देश मे पहली बार जाति नहीं आय के आधार पर आरक्षण देना का फैसला लिया गया है l यह सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि देश मे अभी तक जाति के आधार पर आरक्षण की वेवस्था थी l परन्तु सरकार ने बहुत ही सोच समझ कर जाति नहीं आय को आधार बना कर आरक्षण देने का फैसला किया है जिस का दूरगामी परिणाम हो सकता है l
आज संसद मे सविधान संसोधन लाया जायेगा जिस के पास होने के बाद इसको पूरे देश मे क़ानूनी मान्यता मिल जाएगी l बीजेपी अपने तीनों राज्यों मे चुनाव हारने के बाद मंथन करने पर यह पाया की चुनाव मे उनकी हार का मुख्या कारण सवर्णों की नाराजगी भी रही l बीजेपी अब चुनाव के नजदीक आते ही अपनी सत्ता बचने के प्रयास करने लगी है l
Comments are closed.