NTPC Admit Card Phase1
NTPC admit card Ntpc परीक्षा का सभी विद्यर्थियों को इंतजार था और रेलवे द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि जारी हो चुकी है। ये परीक्षा 2 Phase में ली जाएगी। पहले Phase में जिन विद्यर्थियों की परीक्षा होगी | उन्हें अपना admit card और परीक्षा के शहर की जानकारी किस प्रकार प्राप्त होगी इसकी जानकारी हम आपको देने वाले है।
पहले चरण की परीक्षा की तिथि 28 दिसंबर से 13 जनवरी रखी गई है। यदि आपकी परीक्षा इस तिथि में है तो आपको इसे जानने के लिए NTPC रेलवे की Web site पर लॉगिन करना होगा।
सभी विद्यर्थियों को उनके E-mail पर एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड send किया गया है। आपको इस आईडी से NTPC रेलवे की site पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद यदि आपकी परीक्षा निर्धारित दिनांक पर होगी तो आपको वहां सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी। और यदि आपकी परीक्षा दूसरे चरण में होगी तो भी आपको वहां से ये सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही आपकी परीक्षा केंद्र की जानकारी भी आपको वही से प्राप्त होगी।
Comments are closed.