डॉग लवर्स के लिए डॉग फेस्ट का आयोजन रविवार,3 मार्च को
Ø देश विदेश की नस्लें होगी शामिल , बिग शॉट एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है डॉग फेस्ट |
Ø अफ़ग़ान का शिकारी डॉग ,जॉइंट पुडल, अकीता, बेल्जियम शेफर्ड जैसी विदेशी नस्लें होगी शामिल |
Ø स्ट्रीस डॉग के लिए काम करने वाली एनजीओ को भी किया जायेगा सम्मानित |
Ø मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री और भारतीय मूल की मॉडल अलीशा फेरेर विशेष रूप से शो को होस्ट इंदौर आ रही है |
इंदौर शहर में एक बार फिर डॉग लवर्स के लिए डॉग फेस्ट का आयोजन रविवार, 3 मार्च को यशवंत क्लब में किया जा रहा है | बिग शार्ट एंटरटेनमेंट द्वारा किये जाने वाले इस डॉग शो की शोभा बढाने के लिए अफ़ग़ान का शिकारी डॉग,जॉइंट पुडल, अकीता, डेल्जियम शेफर्ड जैसी विदेशी नस्लें भी शामिल होगी | बिग शार्ट एंटरटेनमेंट के देव गुप्ता ने बताया की डॉग फेस्ट का ये दूसरा सीजन है, इंदौर शहर के अलावा आसपास के कई शहरों के अलावा कई विदेशी डॉग के ओनर अभी तक एंट्री करवा चुके है| इस डॉग फेस्ट में डॉग्स के लिए फ्री हेल्थ चेकअप, प्लेजोन, बेहेवियर ट्रेनिंग वर्कशॉप के साथ साथ रैंपवाक का आयोजन भी किया जायेगा | मिस ऑस्ट्रेलिया रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री और भारतीय मूल की मॉडल अलीशा फेरेर विशेष रूप से शो को होस्ट इंदौर आ रही है |
निर्णायक की भूमिका में देश-विदेश के साथ साथ जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मैद भवन पैलेस में डॉग शो का आयोजन कर चुके लोकेन खारावाला होगे |
हाल ही में अहमदाबाद में इस डॉग शो के सफल आयोजन के बाद अब इंदौर में इसका आयोजन किया जा रहा है | बिग शार्ट एंटरटेनमेंट के देव गुप्ता ने बताया की ये ओपन डॉग शो है जिसमे कोई भी डॉग ओनर अपने डॉग के साथ आ सकता है और ऑन दी स्पॉट एंट्री करवा सकता है | इंडियन डॉग ब्रीड को भी इस डॉग शो में शामिल किया जायेगा | 2019 में देश के 5 बड़े शहर जैसे पुणे,नागपुर,मुंबई,चंडीगढ़ में भी डॉग शो करने का लक्ष्य रखा गया है |
Comments are closed.