नई दिल्ली। पूरे देश में दीपावली का पर्व बुधवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजाया और पटाखे फोड़ कर तथा मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर उत्साह के साथ त्योहार मनाया। दीपावली के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां गए और त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर दीपावली की शुभकामनाओं के संदेशों की बाढ़ आ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा के पास बर्फीले पहाड़ों पर सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। मोदी ने जवानों से कहा कि दूर-दराज के इलाकों में बर्फीले पहाड़ों पर ड्यूटी करने की उनकी लगन राष्ट्र की ताकत को और मजबूत बनाती है। प्रधानमंत्री ने हर्षिल छावनी क्षेत्र में जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन के जरिये 125 करोड़ भारतीयों के सपने एवं भविष्य को सुरक्षित करते हैं और लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करने में मदद करते हैं।
मोदी ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में सैनिकों से कहा, ‘‘आप हमारी जमीन के केवल एक कोने की रक्षा नहीं कर रहे हैं। देश की सरहदों की सुरक्षा करके, आप 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और जिंदगियों की सुरक्षा कर रहे हैं। बाद में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ जाकर पूजा अर्चना की और केदारपुरी में चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-चीन सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश में सुदूर चौकियों में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। कोहिमा के रक्षा प्रवक्ता कर्नल चिरंजीत कंवर ने बताया कि उन्होंने पहले सीमा के निकट अग्रिम चौकी रोचचाम के लिए उड़ान भरी और इसके बाद अंजॉ जिले में हुलियांग चौकी की यात्रा की। हुलियांग में उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनायी और मिठाइयां बांटी। उन्होंने जवानों की समृद्धि और खुशी की कामना की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगियां गांव तिनकोनिया नं0-3 में बुधवार को करीब 215 लाख रुपये की लागत से कुल 6 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामीणों को दीपावली की सौगात दी। योगी पिछले कई सालों से गोरखपुर के वनटांगियां गांव में दीपावली मनाने आते हैं।
सीमावर्ती इलाकों में तैनात सैनिकों तथा सेना की यूनिटों ने दीपावली के अवसर पर परस्पर मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। अमृतसर के समीप अटारी-वाघा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर के जवानों ने दीपावली के अवसर पर मिठाइयों का आदान- प्रदान किया और शुभकामनाएं दीं। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट 2015 में आतंकवादियों से लड़ते हुये अपने प्राणों का बलिदान करने वाले महाराष्ट्र के एक सैन्य अधिकारी के सहपाठियों ने उनकी यूनिट के जवानों के लिए 250 किलोग्राम मिठाई भेजी। 41 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष महाडिक नवंबर 2015 में कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट कुपवाड़ा के हाजी नाका वन इलाके में अभियान के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गये थे और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गयी थी।
Comments are closed.