जिला कल्याण पदाधिकारी की दिन दहाड़े हत्या, पुलिस की लापरवाही आई सामने

सीतामढ़ी: बिहार में इन दिनों एक के बाद एक लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. गुरुवार की शाम सीतामढ़ी में जिला कल्याण पदाधिकारी शुभराम दत्ता की सरेआम गोली ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की और पदाधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस ने मृतक की शव की बिना पहचान किए लावारिस हालत में सदर अस्पताल में छोड़ दिया.बाद में घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और सदर अस्पताल में जाकर शव की शिनाख्त कराई. घटना के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक अधिकारी मधुबनी के रहने वाले थे और पटना के राजीव नगर में रहते थे.

वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी के रिश्तेदारों का कहना है कि वो काफी ईमानदार शख्स थे और ये इस हत्या को सोची समझी साजिश मान रहे हैं. हत्या की सूचना मिलते ही शुभराम दत्ता के आवास पर मातम पसर गया है. लोगों का लगातार आवास पर आना जारी है. सीतामढ़ी के डीएम ने बयान दिया है कि इस घटना से प्रशासन भी स्तबध है और जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Comments are closed.