मध्यप्रदेश में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपने एटीएम खोलेगा

भोपाल। प्रदेश में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपने एटीएम खोलेगा। इसकी शुरुआत शुक्रवार को अपेक्स बैंक (राज्य शीर्ष सहकारी बैंक) से हो गई। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने एटीएम का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया जल्द पूरी जाएगी। उन्होंने सहकारी बैंक का रूपे डेबिट कार्ड भी जारी किया।

सारंग ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों में सहकारिता विभाग भी जुड़ रहा है। प्लास्टिक मनी, कैशलेस लेन-देन देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। हम कैशलेन देन गांव-गांव तक शुरू करेंगे। इस दौरान प्रमुख सचिव अजीत केसरी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक केआर राव, आयुक्त सहकारिता आशुतोष अवस्थी सहित अन्य अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सूखे से निपटने को लेकर सोमवार को बनेगी रणनीति

भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में अल्पवर्षा की वजह से पैदा हुए सूखे के हालात की समीक्षा करने और आगामी रणनीति बनाने के लिए सोमवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी।

राज्य स्तरीय सूखा मॉनिटरिंग समिति की बैठक में सूखे से पैदा होने वाले हालात, पेयजल और सिंचाई के लिए जल प्रबंध की स्थिति, जलाशयों में जल स्तर की निगरानी, चिकित्सा सुविधा तथा दवाओं की उपलब्धता, पशुओं के लिए घास-चारे के प्रबंध सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

News Source: jagran.com

Comments are closed.