नोएडा । उत्तर भारत के प्रमुख आयोजन के राम बरात को लेकर सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहता है। बावजूद इसके दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जारचा में दो गुट आपस में भिड़े गए। जानकारी के मुताबिक, इस भिड़ंत में दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
वहीं, सूचना पर मामले को संभालने व शांत करने के लिए कई थानों की पुलिस ने डेरा डाल दिया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, राम बरात के दौरान यह बवाल हुआ है। किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया।
अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस मुद्दे पर इतना बड़ा बवाल हुआ? पुलिस का कहना है कि सबसे पहले हमारा ध्यान शांति बहाल करने पर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.