डिस्कवरी जीत के हिंदी शो ’मैन वर्सेज वाइल्ड’ के लिए सनी लियोनी नए साहसिक अवतार में
बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर नाम कमाने वाली सनी लियोनी अब बहु-चर्चित सर्वाइवल सीरीज मैन वर्सेज वाइल्ड की होस्ट के रूप मे अपने साहसिक रूप् को प्रदर्शित करेंगी। इस प्रतिष्ठित श्रृंखला का प्रसारण जल्दी ही शुरू होने वाले डिस्कवरी जीत चैनल पर हिंदी में किया जाएगा।वर्ष 2018 की शुरुआत में प्रसारण के लिए निर्धारित यह श्रृंखला खूबसूरत अभिनेत्री को मेजबानी के साथ-साथ मुश्किल स्टंट करते हुए और अपने जिंदादिलव्यंितव में हास्य का रंग मिलाते हुए दर्शाएगी।
मूल कार्यक्रम में होस्ट बेयर ग्रिल्स को दुनिया के सबसे दूरदराज के स्थानों से गुजरते हुए विषम परिस्थितियो मे अपने अस्तित्व को बनाए रखने की रणनीतियो को साझा करते हुए दिखाया जाता है।
Comments are closed.