न्यूज़ डेस्क : कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। चौतरफा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम आईएसआई के लिए जासूस करते हैं।
बीजेपी के खिलाफ अक्सर बयानबाजी करने के लिए जाने जानेवाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार को भिंड में महाराणा प्रताम की मूर्ति के विमोचन के दौरान आयोजित के कार्यक्रम में कही।
उसके बाद, रविवार को उन्होंने ट्वीटर का सहारा लेते हुए अपने पहले के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- “कुछ चैनल यह बता रहे हैं कि मैनें बीजेपी पर आईएसआईआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है। यह पूरी तरह से गलत है।”
उसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- “एमपी पुलिस ने बजरंग दल (कार्यकर्ता) और बीजेपी आईटी के ऑफिस पदाधिकारी को आईएसआई से पैसा लेकर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मैनें यह आरोप लगाया है और उस पर पूरी तरह से अड़ा हूं। क्यों नहीं चैनल यह सवाल बीजेपी से पूछता है।”
Comments are closed.