बॉलीवुड स्टार – सोहा अली खान द्वारा डिजिटल गुरुकुल को “एशिया का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण संस्थान” से सम्मानित किया गया है l
इंदौर 6 अप्रैल | डिजिटल गुरुकुल को ब्लाइंडविंक द्वारा मुंबई में आयौजित “इंडिया एजुकेशन अवार्ड” में बॉलीवुड स्टार – सोहा अली खान, द्वारा “एशिया का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण संस्थान” से सम्मानित किया गया है l
डिजिटल गुरुकुल के डायरेक्टर राज पढियार जो स्वयं गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के डिजिटल एडटेक कमेटी के कोर मेंबर है,ने बताया की- बिजनेस और करियर में डिजिटल मार्केटिंग का महत्व स्थान है, आज के प्रतिस्पर्धा के दौर बिज़नेस को ऊचाईयों तक ले जाने के लिए मार्केटिंग के सही विकल्प को चुनना बहुत जरुरी है | डिजिटल मार्केटिंग को करियर के रूप में भी अपनाया जा सकता है,दुसरों तक अपनी बात को सही ढंग से पहुचानें के लिए मार्केटिंग के सही विकल्प को अपनाना बहुत जरुरी है |
Comments are closed.