कोल्ड ड्रिंक समझकर बच्चा गट-गट पी गया तेजाब, जानें फिर क्या हुआ आगे

नई दिल्ली  । उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में शौचालय की सफाई के लिए खरीदा गया तेजाब (एसिड) एक मासूम के लिए काल बन गया। तेजाब कोल्ड डिंक की बोतल में रखा था। ट्यूशन पढ़कर लौटे छह साल के मोहन तोमर को प्यास लगी थी और वह पानी समझकर इसे पी गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना ब्रह्मपुरी के गली नंबर 10 स्थित एफ-39 की है। निजी कंपनी में कार्यरत लक्ष्मण के चार बच्चों में मोहन सबसे छोटा था और एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। बुधवार दोपहर एक बजे वह ट्यूशन से लौटा और पानी समझकर तेजाब पी गया।

मां रचना रानी ने पड़ोसियों की मदद से उसे जगप्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया, जहां से चाचा नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। चार-पांच घंटे बाद मोहन को वहां से आरएमएल अस्पताल ले जाने को कहा गया।

रात में ही परिजन उसे आरएमएल ले गए, जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। पिता लक्ष्मण ने बताया कि दिवाली से पहले पत्नी ने तेजाब खरीदा था।

परिजनों का आरोप है कि चाचा नेहरू अस्पताल में लापरवाही बरती गई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परिजन अपनी मर्जी से बच्चे को यहां से ले गए थे।

 

News Source: jagran.com

Comments are closed.