विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे धौनी, ऐसे करेंगे टीम इंडिया की मदद!

न्यूज़ डेस्क : भारत का विश्व कप अभियान खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें भारत के महान बल्लेबाज और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी पर हैं। वे पिछले 16 सालों से लिमिटेड ओवर गेम में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन शुक्रवार को होना है। इस तरह की चर्चाए हैं कि एमएस धौनी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब धोनी ने विंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दिया है।

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार धौनी टीम के साथ विदेशी दौरे और घरेलू सीरीज में पहले विकेटकीपर के तौर पर नहीं जाएंगे। ऋषभ पंत उनकी जगह टीम में शामिल लेंगे और जब तक वह पूरी तरह जिम्मेदारी नहीं संभाल लेते, उनको तैयार किया जाएगा। इस दौरान धौनी उनकी मदद करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, धौनी टीम में 15 में शामिल रह सकते हैं, लेकिन 11 का हिस्सा नहीं होंगे।  सूत्र ने यह भी कहा कि टीम को धोनी के मार्गदर्शन की जरूरत है।

 

Comments are closed.