एक ही झटके में Bigg Boss 11 से बाहर हुई थीं ढिंचैक पूजा, लेकिन मिला एक और मौका

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर से बाहर होने की वजह से ढिंचैक पूजा के फैन्स को जरूर निराशा हुई होगी. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ जाएगी. यूट्यूब स्टार को बिग बॉस 11 के बाद एक और मौका मिल गया है कि वे टीवी पर नजर आ सकें. टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के लिए साइन किया गया है. यह भी रियलिटी शो है, जिसमें सेलेब्रिटी आएंगे और मजे लगाएंगे. इसके प्रोमो में आरजे मलिश्का क्रिकेटर हरभजन सिंह की खिंचाई करती नजर आ रही हैं. यही नहीं, रवि दुबे और आदित्य नारायण भी रैप करते दिखे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शो के निर्माताओं का मानना है कि ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के लिए ढिंचैक पूजा परफेक्ट चॉयस हैं क्योंकि उनमें वो बात है जो शो के लिए जरूरी है. पूजा शो के लिए अपनी मंजूरी दे चुकी हैं, और वे जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाली हैं. पूजा ने बिग बॉस की छोटी-सी पारी में अपने बड़े हाथ दिखा दिए थे. उन्होंने दिखाया था कि वे एंटरटेनिंग हैं. बिग बॉस ने उन्हें एक गाना बनाने का टास्क भी दिया था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. हालांकि साथी कंटेस्टेंट लव त्यागी के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया था. लेकिन इन सबसे बेपरवाह लोगों को एंटरटेन करती रहीं, और जल्द ही घर से बाहर हो गई.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.