देव का साहसिक सफर धूमधाम से आरंभ
डिटैक्टिव जीनियस देवः मोस्ट वांटेड डिटैक्टिव या वांटेड क्रिमिनल 5 अगस्त, 2017 से आपके टेलीविजन पर छा जाने के लिए तैयार है। इसका प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 10.00 बजे कलर्स पर होगा।
स्टार एक्टर आशीष चैधरी मुख्य भूमिका में होंगे लेकिन इस धारावाहिक में मीरा बनर्जी के रूप में सुमोना चक्रवर्ती, महक के रूप में पूजा बनर्जी, इंसपेक्टर नार्वेकर के रूप में अमित डोलावत और जोहरा आपा के रूप में जॉयश्री अरोरा जैसे सितारे भी हैं। देव सच्ची घटनाओं से प्रेरित मामले सुलझाता है लेकिन इस धारावाहिक में जीवन, प्रेम और ऐसे रिश्तों की खोज का देव का सफर भी दिखाया जाएगा जिन्होंने सुपरलेटिव इन्वेस्टीगेटर के रूप में उसके व्यक्तित्व का निर्माण किया।
धारावाहिक शुरू होने वाला है इसलिए देव 3 साल की बच्ची के अपहरण का केस सुलझाने का प्रयास करेगा जो फिरौती वसूलने के लिए उठाई गई है। जैसे ही देव केस में आगे बढ़ता है वह मीरा के फर्जी साइकिक होने का राज फाश करता है और उसे चेतावनी देता है कि अपने रास्ते बदल ले। उसकी छानबीन में रूकावट खड़ी हो जाती है जब इंसपेक्टर नार्वेकर केस में दखल देता है और देव को केस से हटने को कहता है। यह पुलिस अधिकारी देव के गड़बड़ अतीत का राज भी खोलता है – उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप हो या उसके गलत रास्ते – जिसके कारण दोनों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की जंग शुरू होती है।
क्या देव हिम्मत हार जाएगा? और क्या देव ही अपनी पत्नी का हत्यारा है? जानने के लिए देखना मत भूलें देव की साहसिक जासूसी गाथा का प्रीमियर देवः मोस्ट वांटेड डिटैक्टिव या वांटेड क्रिमिनल 5 अगस्त, 2017 से आरंभ प्रत्येक शनिवार और रविवार रात 10.00 बजे कलर्स पर !
Comments are closed.