पति या बॉयफ्रेंड के होते हुए भी लड़कियाँ क्यों चाहती है दूसरा पार्टनर

VSRP: No data available
न्यूज़ डेस्क : आजकल रिश्तों में असुरक्षा की भावना बढ़ती ही जा रही हैं। लड़कों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से डरकर लड़कियां हमेशा यहीं सोचती हैं कि कहीं उनका पार्टनर उन्हें छोड़कर चला न जाएं। इस तरह की आशंकाएं उन महिलाओं में ज्यादा होती है जो लगातार लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहती हैं। अपनी आशंकाओं को देखते हुए लड़कियां अब एक बैकअप पार्टनर रखना चाहती है। इस बात का दावा एक स्टडी में किया गया है। 

 

 डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 50 फीसदी महिलाएं अपने ब्रेकअप के समय के लिए एक बैकअप प्लान रखती हैं। इसका मतलब यह है कि वो एक पुरुष को अपने दिमाग में जरूर रखती हैं।

 

चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें वो महिलाएं ज्यादा होती हैं जो शादीशुदा या किसी पुरुष के साथ गंभीर रिश्ते में होती हैं। ये बैकअप पार्टनर अक्सर वो होते हैं जो कोई पुराना दोस्त होता है जिसके दिल में उस महिला के लिए पहले से ही कोई फीलिंग होती है। इस तरह के सर्वे में करीब 1000 महिलाओं ने हिस्सा लिया और ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि वो कोई ऐसा प्लान बी चाहती हैं जिसे वो लंबे समय से जानती हों।

Comments are closed.