केरल : केरल में माकपा की सरकार और आरएसएस के बीच जरी गतिरोध के बीच आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज केरल मे प्रशासन की मंजूरी के वैगर तिरंगा झंडा फहराया l कुछ दिन पहले क्रम मे एक आरएसएस कार्यकर्ता को माकपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मारे जाने के बाद पूरे देश मे इसकी गूंज हुए थी l
वही आज सरकार के परमिशन के वगैर मोहन भागवत ने पलक्कड़ के करनागी अम्मन स्कूल मे तिरंगा झंडा फहराया l जिला अदिकारी ने कहा की चुकी यह स्कूल सरकारी सहायता प्राप्त है अत यहाँ कोई जन प्रतिनिधि या स्कूल का अधिकारी ही झंडा फहरा सकता है इसलिए भागवत को इसका परमिशन नहीं दिया गया l
आरएसएस ने बताया की स्कूल प्रशासन से बात करने और उनकी सहमती मिलने के बाद यहाँ पर भागवत ने झंडा फहराया l भागवत ने कहा की कम्युनिस्ट सरकार की इस निरंकुश प्रयाश की हम निंदा करते है , जो नागरिको को उसका स्वतंत्र दिवस माने की मूल अधिकल को नकारता है l
Comments are closed.