इन्दौर। इन्दौर टेनिस के प्रशिक्षार्थी एवं देश उदयीमान एवं प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी डेनिम यादव ने गुवाहाटी के ऑल असम टेनिस संघ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेली जा रही आईटीएफ जूनियर ग्रेड-5 टेनिस चैम्पियनशिप में अपने विजयी अभियान का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है। क्वाटर फायनल में डेनिम यादव ने ईशान सेठी को 3-6, 6-3, 6-4 से परास्त कर सेमीफायनल में पहुंचे। इसके पूर्व प्री-क्वाटर फायनल में डेनिम ने तेजस्वी मेहरा को 6-3, 6-2 से तथा पहले दौर में तुषार मदान को 6-2, 6-3 से हराया था।
Related Posts
Comments are closed.