न्यूज़ डेस्क : अमेरिका में 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शपथ लेनी है। लेकिन चुनाव में हार चुके मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद नहीं छोड़ने को लेकर अब भी अड़े हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे और डेमोक्रेट्स हमसे व्हाइट हाउस (राष्ट्रपति भवन) नहीं छीन सकते।
बता दें कि अमेरिका में 5 जनवरी को सीनेट का मतदान हुआ और यहां से सीनेट के दो सदस्य चुने जाने हैं। लेकिन यहां कि मौजूदा दलीय स्थिति से ही हार-जीत का निर्णय हो पाएगा। सीनेट के मतदान के समय भी ट्रंप थोड़े भड़के हुए नजर आए और इस दौरान भी उन्होंने डेमोक्रेट्स को जमकर खरीखोटी सुनाई थी।
बता दें कि ट्रंप के लिए एक और मुश्किल तब खड़ी हो गई जब जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी ब्रैड रैंफेंसपर्गर से फोन पर हुई बात सार्वजनिक हो गई। इसमें ट्रंप अपनी जीत के लिए 11,780 से अधिक मतों का इंतजाम करने के लिए कहते हुए सुने गए थे। वहीं इस बीच अमेरिका के 10 जीवित पूर्व रक्षा मंत्रियों ने एक लेख में लिखा कि नतीजों पर सवाल खड़ा करने का समय खत्म हो गया है।
अमेरिकी सांसदों की मांग- ट्रंप के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू हो
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के दो डेमोक्रेट सांसदों ने संघीय जांच एजेंसी के निदेशक क्रिस्टोफर रे से ट्रंप के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू करने की मांग की है। जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी को फोन कर चुनाव प्रभावित किए जाने के मामले में इस कार्रवाई की मांग की गई है।
Comments are closed.