न्यूज़ डेस्क : ऑनलाइन खाना डिलिवर (आपूर्ति) करने वाली कंपनी ‘जोमैटो’ के एक कर्मी ने कर्नाटक के बंगलूरू की एक मॉडल और मेकअप कलाकार पर कथित रूप से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने देर से खाना लाने पर उसकी शिकायत कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हितेशा चंद्रानी ने ट्विटर पर घटना के बारे में बताया और नगर पुलिस को टैग किया। पुलिस ने उनसे इलाके का ब्योरा देने को कहा ताकि उनकी मदद की जा सके। मॉडल ने कहा कि मंगलवार को खाने का ऑर्डर दिया था जो देरी से आया तो उन्होंने ‘जोमैटो’ के ग्राहक सेवा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे खाना निशुल्क दें या ऑर्डर रद्द करें।
चंद्रानी ने सेल्फी वीडियो पोस्ट की है जिनमें वह रो रही हैं और उनकी नाक से खून निकल रहा है। यह वीडियो कुछ टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘मेरे जोमैटो के खाने के ऑर्डर को देर हो रही थी और मैं ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर रही थी। इस बीच डिलिवरी कर्मी ने यह किया।’
‘जोमैटो’ ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमारे स्थानीय प्रतिनिधि जल्द आपसे संपर्क करेंगे और पुलिस जांच में तथा जरूरी चिकित्सा देखभाल में आपकी मदद करेंगे।’ घटना के लिए माफी मांगते हुए कंपनी ने ट्वीट किया, ‘हम आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करेंगे।’
Comments are closed.