केजरीवाल सरकार ने 15 हजार शिक्षकों को दिया दिवाली तोहफा, होंगे नियमित

नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार 15 हजार गेस्ट टीचरों (अतिथि शिक्षकों) को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 15 हजार गेस्ट टीचर नियमित होंगे। दिल्ली सरकार ने कैबिनेट में बिल पास किया है। अब इसे पास करने के लिए 4 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर इस बाबत जानकारी दी है।

यहां पर याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 17 हजार गेस्ट टीचरों का वेतन 90 फीसदी तक बढ़ाया था। इस फैसले का फायदा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास करने वाले टीचरों को मिल रहा है। यहां पर बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर हैं, जिनमें से 2000 टीचर नॉन-सीटीईटी हैं।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कैबिनेट के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ने 17000 गेस्ट टीचरों के वेतन में पर्याप्त बढ़त की मंजूरी दी है। हमने सीटीईटी पास करने वाले टीचरों के लिए आठ कैजुअल लीव भी तय की हैं। अब उन्हें हर माह तय वेतन मिलेगा। बाद में इस पर एलजी के फैसले के बाद अमल भी हुआ था।

News Source: jagran.com

Comments are closed.