नई दिल्ली : दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच की 245 किलोमीटर की दुरी को मात्र दो घंटे में जल्दी पूरी की जा सकती l इस प्रोजेक्ट पर भारतीय रेलवे बहुत ही तेजी से कम कर रही है l यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्गो मे से माना जाता है l इस रेल मार्ग पर पहली हाई स्पीड ट्रेन चलने की तैयारी कर रही है l इस परियोजना को फ्रांस की मदद से पूरा किया जाना है l
रेलवे ने पहले दिल्ली-चंडीगढ़ गलियारे मे पडने वाले 32 मोड़ो को सीधा करने का फैसला लिया था जिस के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना था परन्तु इस मे बहुत समय लगता l इसको धयान मे रखते हुए रेलवे ने भूमि अधिग्रहण नहीं करने का फैसला लिया है और अब इस मोड पर ट्रेन की रफ़्तार कम कर के ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है l फ्रांस की टीम के साथ हुए समीक्षा बैठक मे भूमि अधिग्रहण से बचने का निर्णय लिया गया है l साथ ही इसमे सभी बिन्दुओ पर विचार करने के बाद यह फैसला हुआ की रफ़्तार कम करने किआ बावजूद 2 घंटे मे चंडीगढ़ पहुचने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है l
Comments are closed.