नई दिल्ली । दिल्ली के खान मार्केट में बम की सूचना ने पुलिस को सतर्क कर दिया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। इलाके की नाकेबंदी कर गहन छानबीन की जा रही है।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस को किसी ने फोन से सूचना दी कि खान मार्केट में बम रखा है। इस अज्ञात काल से पुलिस अलर्ट हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और बम निरोधक दस्ता बम की तलाश कर रहा है। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
#Delhi Police received a bomb threat call in Khan Market area in the early morning hours, dog squad and bomb disposal squad at the spot. Nothing suspicious found yet.
— ANI (@ANI) December 15, 2017
दिल्ली पुलिस इसलिए भी सतर्क है क्यों कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। दूसरे खान मार्केट दिल्ली का व्यस्ततम बाजार है और संवदेनशील भी है। पुलिस उस फोन काल की भी जांच कर रही है जिसने पुलिस को यह सूचना दी।
Comments are closed.