नई दिल्ली । प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को नई दिल्ली और ढाका के बीच अपनी दूसरी उड़ान सेवा शुरू कर दी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि यह उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन -सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। बयान के अनुसार, आज (मंगलवार) शुरू हुई उड़ान सेवा दोनों शहरों के बीच रोज जारी रहेगी, जिससे बांग्लादेश और भारत आने-जाने वालों के लिए विकल्प बढ़ जाएंगे। एयरवेज कंपनी भारत के अंदर भविष्य में बेंगलुरू, कोयंबटूर, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और पुणे के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी।
जेट एयरवेज के पूर्णकालिक निदेशक गौरांग शेट्टी ने कहा, भारत और बांग्लादेश की राजधानियों के बीच उड़ान बढ़ाने की जरूरत और क्षमता थी। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक गतिविधियां विकसित होने से यह बांग्लादेश के नागरिकों को विकास का हिस्सा बनने के अवसर प्रदान करेगी।
Related Posts
Comments are closed.