दिल्ली BJP अध्यक्ष ने भी कहा- बीएचयू की हिंसक घटना विरोधियों की साजिश

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की गरिमा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। शनिवार को बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीएचयू की घटना की जानकारी होने पर मुझे बहुत अफसोस हुआ।

मैंने यहां कई वर्षों तक अध्ययन किया है, इसलिए यहां से जुड़ाव बहुत अधिक है। मनोज तिवारी ने परिसर में जो कुछ हुआ उसे विरोधियों की साजिश बताया।

प्रतापगढ़ से सुबह आए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने छात्रों से भी मुलाकात कर पिछले दिनों की घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने हवाई अड्डे पर कहा कि बीएचयू मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। कुछ दिन में सारी बातें शीशे की तरह साफ हो जाएंगी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.