दीपवीर के रिसेप्शन की चारों ओर चर्चा

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में गत रात दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का आखिरी रिसेप्शन भी संपन्न हो गया। इस पार्टी में जहां पूरा बॉलीवुड मौजूद था, वहीं सभी की निगाहें खूबसूरत कैटरीना कैफ पर ठहरी हुईं थीं। दरअसल सवाल किए जा रहे थे कि कैटरीना रिसेप्शन में पहुंचेंगी भी या नहीं। आखिरकार कैटरीना वहां पहुंचीं और सभी की निगाहें भी उन पर टिक गईं। दरअसल खबरों में तो यही छाया हुआ था कि पिछले कुछ समय से दीपिका और कैटरीना के बीच कोल्ड वार जारी है, ऐसे में जबकि दीपिका की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी में कैटरीना का पहुंचना वाकई फैंस को लुभाने जैसा रहा है।

इस बात का क्रेडिट दीपिका के पति रणवीर सिंह को दिया जा रहा है। दरअसल उन्होंने ही कैटरीना को पर्सनली इनवाइट किया था। यह जरुर जानकर हैरानी हुई कि इस पार्टी में रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट नहीं पहुंचे। अब इस बात की चर्चा जरुर हो रही है। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने क्रीम कलर की सोबर साड़ी पहनी हुई थी और साथ ही उससे मैच करते इयररिंग्स भी पहने हुए थे। इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं कैटरीना के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Comments are closed.