मुंबई । बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप काफी ड्रामैटिक रहा। इसके बावजूद दोनों का नेचर एक दूसरे के लिए अभी भी हेल्पफुल है। ब्रेकअप के कुछ साल बाद दोनों के बीच रिश्ते सुधर गए और दोनों ने फिल्मों में साथ काम करके एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान बरकरार रखा। दीपिका ने हाल ही में बताया कि कैसे रणबीर स्टारर एक फिल्म उस वक्त उन्हें मिली जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने बताया कि उन्हें एक सुपरस्टार के अपोजिट एक फिल्म लगभग मिल ही गई थी लेकिन बिना बताए उन्हें बाहर कर दिया गया। हालांकि उन्होंने इस बारे में और ज्यादा डिटेल नहीं बताई, उन्होंने यह भी बताया उसी वक्त उनको रणबीर कपूर स्टारर ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म मिली थी। दीपिका के कठिन समय में इस तरह से रणबीर कपूर ने उनकी मदद की।
Related Posts
Comments are closed.