न्यूज़ डेस्क : हमारे देश में जहां बॉलीवुड और म्यूज़िक को किसी धर्म से कम नहीं माना जाता, वहीं अब ज़ी टीवी अपने नए वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है। इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूज़िक शो – ‘प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन‘ पेश किया है, जिसे भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कन्नन होस्ट कर रहे हैं।
इस अभूतपूर्व चैट शो फॉर्मेट में सुपरहिट गाने पेश किए जाते हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।
आगामी एपिसोड में दर्शकों को बेहद टैलेंटेड एक्टर दीपक डोबरियाल के सफर की झलक देखने को मिलेगी। यह विनम्र एक्टर अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वो अलग-अलग किरदारों के रूप में भी लोकप्रिय हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम‘ को लेकर भी लंबी चर्चा की और यह भी बताया कि दर्शकों तक यह फिल्म लाने में कितनी मेहनत लगी।
अपने सहयोगी कलाकारों के बारे में बात करते हुए इस एक्टर ने बताया कि कैसे इरफान खान ने अपनी बीमारी के दौरान उनसे दिल खोलकर बातें की थीं। दीपक ने बताया, ‘‘अपने कैंसर के इलाज के बारे में बताते हुए इरफान बेहद भावुक हो गए थे। ऐसे इंसान को जिंदगी की इस मुश्किल में देखना मेरे लिए दिल तोड़ने वाली स्थिति थी, क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक मार्गदर्शक के रूप में देखा है। लेकिन इरफान का समर्पण देखकर मैं दंग रह गया। अपनी बीमारी के बावजूद उन्होंने अपने काम में अपना शत-प्रतिशत दिया। मैं अपने काम में भी वही गुण अपनाना चाहता हूं।‘‘
लाइफ ऑफ पाई और जुरासिक वल्र्ड जैसी फिल्मों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने वाले इरफान खान ने न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के इलाज के लिए पिछला एक साल लंदन में बिताया था। अब यह एक्टर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इरफान और दीपक डोबरियाल के बीच ‘हिंदी मीडियम‘ में गजब का तालमेल देखने को मिला था। हमें यकीन है कि ‘अंग्रेजी मीडियम‘ में भी ये दोनों कलाकार अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों को चैंका देंगे।
प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन के अगले एपिसोड में दीपक डोबरियाल अपनी जिंदगी के कुछ दिल छू लेने वाले पलों के बारे में बताएंगे, 22 मार्च को शाम 6 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Comments are closed.