न्यूज़ डेस्क : आज प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से आठ लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार अब 3.99 फीसदी गिरकर 1.37 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है। coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, बिटक्वाइन के अलावा आज इथेरियम, बाइनेंस क्वाइन, डॉजक्वाइन, आदि में भी गिरावट आई है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन पिछले 24 घंटों में 3.45 फीसदी गिरकर 33234.91 डॉलर पर पहुंच गई। बिटक्वाइन में पिछले सात दिनों में 4.48 फीसदी की गिरावट आई है। शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से सिर्फ टेथर और यूएसडी क्वाइन हरे निशान पर हैं। आइए जानते हैं दोपहर 12.55 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स-
बिटक्वाइन – 3.45 फीसदी गिरकर 33234.91 डॉलर हुई कीमत।
इथेरियम – 6.04 फीसदी गिरकर 2025.09 डॉलर हुई कीमत।
टेथर – 0.02 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
बाइनेंस क्वाइन – 5.44 फीसदी गिरकर 314.97 डॉलर हुई कीमत।
कार्डानो – 4.25 फीसदी गिरकर 1.31 डॉलर हुई कीमत।
एक्सआरपी – 2.43 फीसदी गिरकर 0.6375 डॉलर हुई कीमत।
डॉजक्वाइन – 5.59 फीसदी गिरकर 0.2058 डॉलर हुई कीमत।
यूएसडी क्वाइन – 0.01 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
पोल्का डॉट – 5.42 फीसदी गिरकर 14.75 डॉलर हुई कीमत।
यूनिस्वैप – 8.24 फीसदी गिरकर 19.50 डॉलर हुई कीमत।
स्रोत – coinmarketcap.com
बिटक्वाइन के लिए बनेगा हार्डवेयर वॉलेट
पेमेंट कंपनी स्क्वैयर इंक ने एलान किया है कि वो बिटक्वाइन के लिए हार्डवेयर वॉलेट बनाएगी। कंपनी के प्रमुख जेसे डोरोगस्कर ट्वीट कर लिखा था कि हमने हार्डवेयर वॉलेट व सर्विसेज बनाने का फैसला किया है। इससे बिटक्वाइन के स्वीकार्यता को और भी आसानी होगी। मालूम हो कि अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार से आम लोगों के साथ धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितता को लेकर चिंता जाहिर की है। मालूम हो कि हाल ही में सेंट्रल अमेरिकन देश अल साल्वाडोर ने दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दी है।
Comments are closed.