हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के खिलाफ चल रहे रपे केस मे 25 अगस्त को फैसला आना है l परन्तु उसके पूर्व ही पूरे हरियाणा राज्य मे हाई अलर्ट जरी कर दिया गया है l सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है l साथ ही उन जिलों मे खास अलर्ट जरी किया गया है जो इलाका पंजाब से सटे है l
गुरुग्राम जो की राम रहीम का निवास है वह धारा 144 लागु कर दिया गया है और इस एरिया मे काफी सख्त पुलिस की व्यबस्था की गई है l साथ ही फैसला आने तक सभी पुलिसकर्मीयों की छुट्टी रद्द कर दी गई है l साथ ही प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप मालिको को एक आदेश जरी कर कहा है की किसी भी परिस्थिति मे खुले मे तेलों की विक्री नहीं होनी चाहिए और यह आदेश 26 अगस्त तक लागु रहेगा l
पुलिस को सम्भावना है की अगर सीबीआई का फैसला बाबा राम रहीम के खिलाफ आता है तो उन के अनुयायी पूरे प्रदेश मे आन्दोलन और हिंसा कर सकते है l इन सबको देखते हुए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है l साथ ही गुरुग्राम मे शांति की व्यवस्था बने रखने के लिए प्रशासन ने 24 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की है l यह मामला 2007 से कोर्ट मे चल रहा है l जब बाबा के आश्रम की एक महिला ने बाबा पर रपे का आरोपे लगे था l
Comments are closed.