तिरुवनंतपुरम : केरल के क्रिकेटर संजू सैमसन इस साल दिसंबर में शादी करेंगे। केरल के 23 वर्षीय विकेटकीपर सैमसन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की। सेमसन ने अपनी मंगेतर चारू के साथ एक फोटो पोस्ट करने के साथ ही अपनी शादी की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘22 अगस्त, 2013 को रात के 11.11 बजे मैंने उन्हें एक ‘हाय’ भेजा था। उस दिन से लेकर अब तक 5 साल हो चुके हैं और मैं उनके साथ एक फोटो पोस्ट करने का इंतजार कर रहा था और दुनिया को बताना चाहता था कि मैं इनसे प्यार करता हूं और यह मेरे लिए कितनी खास हैं।
’ सैमसन ने आगे लिखा, ‘हम साथ में समय बिताते थे, लेकिन सार्वजनिक रूप से कभी साथ नहीं घूम पाए, लेकिन आज से घूम सकते हैं। हमारे परिजनों को शुक्रिया, जो इस रिश्ते के लिए खुशी-खुशी मान गए।’ चारू के पिता बी.रामेश कुमार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं।
उन्होंने कहा कि सैमसन और उनकी बेटी की शादी 22 दिसंबर को होगी। कुमार ने कहा, ‘दोनों इवानियोस कॉलेज में साथ पढ़ते थे। दोनों परिवारों के आशीर्वाद से यह शादी तय हुई है।’ चारू वर्तमान में पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं।
Comments are closed.