मुम्बई । दक्षिण अफ्रीका ए ने चार टीमों के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज के नौवें मुकाबले में भारत ए को चार विकेट से हरा दिया है। भारत ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवरों में 157 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ने 6 विकेट के अनुसान पर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए पीटर मलान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।
वहीं गिहान कोएलेटे ने 24 और सारे इर्वी ने 20 रन बनाये। भारत ए की ओर से खलील अहमद ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा क्रूणाल पांड्या ने दो और मयंक मारकंडे ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत-ए के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेन पीटरसन का सामना नहीं कर पाये।
पीटरसन ने पांच विकेट लेकर भारत ए के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। वहीं भारत-ए के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ऑलराउंडर दीपक चहर ने बनाए। इसके अलावा संजू सैमसन ने 36 रन बनाये।इन दोनों के अलावा सिर्फ नीतिश राणा (19) और अंबाती रायुडू (11) ही दो अंकों तक पहुंच पाये।
वाइल्डर्मथ, ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ए फाइनल में पहुंची
वहीं एक अन्य मुकाबले में उस्मान ख्वाजा की नाबाद शतकीय पारी(101) के बाद अंतिम ओवर में जैक वाइल्डर्मथ नाबाद 62 ने छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया ए को भारत बी पर जीत दिलाने के साथ ही फाइनल में पहुंचाया। वाइल्डर्मथ(नाबाद 62) ने भारत बी के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया ए को फाइनल में पहुंचाया।
फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमों का आमना सामना होगा। बारिश से बाधित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबकि 40 ओवर में 247 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे उसने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में उस्मान ख्वाजा की नाबाद शतकीय पारी(101) की अहम भूमिका रही पर टीम को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय वाइल्डर्मथ को ही जाता है। टीम को अंतिम ओवर में 19 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी कर रहे थे उभरते हुए गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा।
इससे पहले बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी ने 6 विकेट पर 276 रन बनाए। इंडिया बी की ओर से मनीष पांडे ने नाबाद 117 रनों की पारी खेली। 109 गेंदों की पारी में मनीष ने सात चौके और 3 छक्के लगाए। पांडे के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाय। मयंक अग्रवाल ने 36 रन आए जबकि दीपक हुड्डा ने 30 रनों की उपयोगी पारी खेली।
Comments are closed.