ट्रेजर आइलैंड मॉल क्रिसमस छुट्टियों को इंदौर के बच्चों के लिए और अधिक रोमांचक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मॉल में ‘असली हैप्पीनेस वाला सेल’ के तहत 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक ‘द डाइनो आइलैंड’ तैयार किया गया है। इसके लिए मॉल में एक 15 फ़ीट ऊँचा डाइनोसॉर लाया गया है।
‘डाइनो आइलैंड’ को असली जैसा दिखाने के लिए मॉल में लताएं और स्नोफ्लेक्स भी लटकाए गए है। इस पुरे माहौल को और अधिक रोमांच से भरने के लिए एक चलता- फिरता डायनोसॉर बच्चों से मॉल के प्रांगण में मिलेगा।
बस तो फिर देर किस बात की? अपने बच्चों को मॉल में ले जाएं और उन्हें क्रिसमस की छुट्टियों में इस डाइनो आइलैंड में आकर रोमांचित होने का मौका दें।
बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए भी इस न्यू ईयर को खास बनाने के लिए ट्रेजर आइलैंड मॉल की ‘असली हैप्पीनेस वाला सेल’ में 2500 रुपए की शॉपिंग करने पर चांदी के सिक्के, ओप्पो मोबाइल, एलईडी टीवी और शॉपिंग वाउचर्स जीतने का मौका भी मिलेगा।
इस शॉपिंग फेस्टिवल और डाइनो आइलैंड के बारे में ट्रेजर आइलैंड मॉल के सेंटर डायरेक्टर किंजल राडिआ ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार किसी मॉल में इस तरह की एक्टिविटी की गई है। इस इनिशिएटिव के पीछे हमारा उद्देश्य लोगों को शॉपिंग के लिए एक्साइटिंग ऑफर्स देने के साथ ही मॉल में आने पर कुछ अनोखा अनुभव देना भी था। डाइनो आइलैंड बच्चों के साथ ही बड़ों को भी रोमांचित करेगा।
इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए ट्रेजर आइलैंड मॉल के अंदर विभिन्न सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं, जहाँ फोटोज क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर आपको रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।
Comments are closed.