डाबर वाटिका शैम्पू में अब 7 प्राकृतिक अवयवों की शक्ति, करीना कपूर खान बनी डाबर वाटिका शैम्पू की नई ब्रांड एम्बेसडर
इंदौर : शैम्पू के बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए भारत की सबसे बड़ी नैचुरल हेयर केयर कंपनी डाबर इंडिया ने आज सात पोषण के साथ वाटिका शैम्पू की नई श्रृंखला के लाॅन्च की घोषणा की। इसमें मौजूद सात प्राकृतिक अवयव आपके बालों को ज्यादा पोषण प्रदान करके उनकी बेहतर देखभाल करेंगे।
इस लाॅन्च की घोषणा करते हुए श्री वैभव भटनागरए ब्रांड प्रबंधनए डाबर वाटिका शैम्पू ने कहा, शैम्पू की यह श्रृंखला प्रकृति और विज्ञान का अद्वितीय मिश्रण है। हमने सात फायदेमंद प्राकृतिक अवयवों से एक श्रेष्ठ उत्पाद बनाया है, जो महिलाओं के बालों की समस्याओं का समाधान प्रदान करता है। हमारा अद्वितीय फाॅर्मुलेषन ज्यादा सफाई और कंडीषनिंग प्रदान करता है तथा इसकी बेहतर महक आपको षानदार अनुभव प्रदान करती है। यह श्रृंखला स्वस्थ बाल प्रदान करने के लिए बनाई गई है तथा हर तरह के बालों पर प्रयोग के लिए सुरक्षित है।’’
इसमें हिना, ओलिव, आलमंड, लेमन, हिबिस्कस, अलोवीरा एवं अन्य फायदेमंद प्राकृतिक अवयव हैं। वाटिका षैंपू तीन वैरिएंट्स में मिलता है – डाबर वाटिका हेल्थ शैम्पू, नर्म, चमकदार और घोषणा युक्त बालों के लिए; डाबर वाटिका एंटी डैंड्रफ शैम्पू डैंड्रफ के नियंत्रण के लिए; और डाबर वाटिका ब्लैक शाइन शैम्पू, चमकदार, मुलायम और पोषणयुक्त बालों के लिए। डाबर वाटिका शैम्पू श्रृंखला में मौजूद सभी प्राकृतिक तत्व बालों को प्राकृतिक खूबसूरती और चमक प्रदान करने में मदद करते हैं।
डाबर वाटिका ने घोषणा की है कि इसने ब्रांड के नए फेस के रूप में बाॅलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को नियुक्त किया है। श्री भटनागर ने कहा, ‘‘हमें डाबर वाटिका परिवार में करीना कपूर खान का स्वागत करने पर गर्व है। डाबर वाटिका शैम्पू हमेषा से खूबसूरती से जुड़ा रहा है और यह मजबूत, सेहतमंद, लंबे एवं खूबसूरत बालों के नुस्खे के रूप में मषहूर है। करीना के बहुआयामी व्यक्तित्व, भारतव्यापी आकर्षण एवं उनके आत्मविश्वास के चलते वो हमारे ब्रांड के लिए बहुत उपयुक्त हैं।’’
ब्रांड को आधुनिक और आज के ग्राहकों के लिए आकर्षण बनाने के लिए इसके नए पैक क¨ प्रीमियम ग्लाॅसी लुक देते हुए ज्यादा मेटलिक ग्राफिक्स है। नए प्रीमियम लुक के साथ सभी पैक पर भी करीना कपूर दिखाई देती हैं।
Comments are closed.