न्यूज़ डेस्क : मध्य दिल्ली के हौजकाजी इलाके में साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से दस लाख रुपये उड़ा लिये। आरोपी ने पीड़ित को ग्राहक बनकर कॉल किया। फोन पर ही माल बुक कराने के बाद आरोपी ने पीड़ित से उसका खाता नंबर और पेटीएम नंबर पूछा।
बाद में अचानक कारोबारी के खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिये गए। पीड़ित ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिस नंबर से पीड़ित को कॉल आया था, उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित मोहम्मद मोहसिन का हौजकाजी, अजमेरी गेट में कटिंग टूल्स व मशीनों का कारोबार है। इनकी एक्योरेट ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म हैं। 27 जुलाई को इनके मोबाइल पर एक कॉल आया।
कॉलर ने इनके यहां मिलने वाले मॉल का मोलभाव करने के बाद कुछ सामान बुक करा दिया। पीड़ित से कहा किया कि वह ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। इसके लिए पहले पीड़ित से उसके करंट अकाउंट नंबर लिया। बाद में पेटीएम नंबर लेकर आरोपी ने फोन रख दिया।
आरोप है कि इसी दौरान पीड़ित के खाते से 10 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने खाता बंद करवाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed.