क्यूटेस्ट किड्स कान्टेक्स्ट के पांचवे सीजन का वीनर अनन्या माहेश्वरी 

फ़ाइनल वीनर गर्ल – अनन्या माहेश्वरी पचास हज़ार कैश प्राइस विनर
इंदौर: फ़ैशन की दुनिया से हर कोई आकर्षित रहता है ,ईशा क्रिएशन  बच्चॊ एवं युवाओं को जो मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की आकांशा रखते है, उन्हें प्रोफेशनल मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाने का मौका देती है तथा उनके सपनो को पंख देने का काम करती रही है । बच्चों को मॉडलिंग के लिए उचित प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईशा क्रिएशन द्धारा क्यूटेस्ट किडस कान्टेस्ट के ऑडिशन का आयोजन किया गया था । जिसका फ़िनाले आज रवीन्द्र नाट्यग्रह में आयोजीत किया गया ।बदलते दौर में बच्चों मे माडलिंग का नया ट्रेंड चल रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारना और उन्हे एक सेलिब्रिटी का दर्जा प्रदान करना हैं।

 ईशा क्रिएशन के विकास सिंह सोलंकी ने बताया की चार सीजन्स की लगातार सफलता के बाद अब, क्यूटेस्ट किड्स कान्टेक्स्ट के पांचवे सीजन का आयोजन किया गया । ऑडिशन में 700 से अधिक बच्चों ने अपना टेलेंट दिखाया,ऑडिशन 1 से 13 वर्ष के बच्चे ने भाग लिया था ,जिन्हे 4 वर्ग मे विभाजित किया गया है। वर्ग ए में 1 से 3 वर्ष,वर्ग बी में 3 से 5 वर्ष,वर्ग सी में 5 से 8 वर्ष,वर्ग डी 8 से 13 वर्ष तक के बच्चें शामिल थे |इंदौर के अलावा भोपाल,उज्जैन, रतलाम, जबलपुर, पुणे, अहमदाबाद,चंडीगढ़,जयपुर,दिल्ली में भी आडिशन किये जायेगे |

ऑडिशन में बच्चों को उनके क्यूटनेस, लुक्स, एक्सप्रेशन, व मॉडलिंग टेलेंट के आधार पर जज किया गया। 700 बच्चों में से टॉप 72 बच्चों का चयन ऑडिशन में फ़िनाले के लिये किया गया था,सभी चयनित प्रतियोगियो को ईशा क्रिएशन द्वारा 4 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी गई थी l

ग्रेण्ड फिनाले विनर –
जजेस की भूमिका रितेश धनानी, जयश्री अनचेरा, दीक्षा पवाँर,अर्चना दोशी, रानु जैन गुप्ता ने निभाई ,फायनल में ट्रेडिशनल राउंड, मॉम्ज़ सिलेक्शन, ओर लाइफ़ स्टाइल राउंड में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । ट्रेडिशनल राउंड में बच्चें ट्रेडिशनल  ड्रेस में रैम्प पर आये वही  मॉम्ज़ सिलेक्शन राउंड में बच्चों ने   मॉम्ज़ के साथ मंच पर अपने जलवे बिखेरे । फ़ाइनल में चयनित 72 प्रतियोगीयों में से 8 विनर,8 फ़र्स्ट रनरअप तथा 8 सेकंड रनरअप को चुना गया ओर उन्हें ट्राफ़ी ओर कैश प्राइस से नवाज़ा गया ।

D ग्रूप बॉयज
२nd रनर अप -आदित्य अग्रवाल
१st प्रिन्स आर्य
वींनर-रितिक श्रीवास्तव

Dग्रूप गर्ल
२nd रनर अप -परागी धुले
१st रनर अप एंजल गुप्ता
विनर अनन्या माहेश्वरी

C ग्रूप बॉयज
२nd- नमन नूरानी
१st विवान वाधवानी
विनर सोमद चोपड़ा

C ग्रूप गर्ल
२nd आध्या व्यास
१st निकिता वाधवानी
विनर रुही गुप्ता

B ग्रूप बॉयज
२nd दक्ष अग्रवाल
१st अरनव बक्शी
विनर जस लवलीन

B ग्रूप गर्ल
२nd अरीका सागर
१st   तनिशा पटेल
विनर   परिधि चोरसिया

A ग्रूप बॉयज
२nd।  रूद्र बंसल
१st।   हर्ष वर्धन
विनर।  युवान पटेल

Aग्रूप गर्ल
२nd।     रूतवी  केशरे
१st।      वृष्टि शर्मा
विनर।      कायरा गोयल

 

Comments are closed.